|
Ongoing Research Studies
शोध अध्ययन (Research Studies)
प्रस्तावित एवं कृत अध्ययन (2009-13)
- ब्लााक स्तर पर आशा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यों का मूल्यांकन सम्पादित किया गया। मूल्यांकन रिपोर्ट SPMU को उपलब्ध करायी जा चुकी हैं।
- प्रदेश के 11 सम्भागीय प्रशिक्षण केन्दों्र एवं 33 एएनएमटीसी पर एनआरएचएम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं बजट की अधतन सिथति का मूल्यांकन सितम्बर, 2009 में किया गया। 30 जिलों एवं 10 सम्भागीय प्रशिक्षण केन्द्रों की मूल्यांकन रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी हंै।
- आशा के पंचम चरण प्रशिक्षण में सम्भागीय प्रशिक्षण केन्द्रों पर ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (TOT) का अनुश्रवण। जोनल स्तर पर शोध टीम द्वारा मार्च, 2010 तक जिलों (वाराणसी, बरेली, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, झासी, फैजाबाद, गोरखपुर) के केन्द्रों का भ्रमण किया गया।
- उत्तर प्रदेष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों की सेवा के प्रति अरुचि तथा पलायन प्रवृतित के कारक और निदानात्मक सुझाव -एक तथ्यात्मक अध्ययन पूर्ण (फरवरी, 2012)।
- उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कि्रयाशील प्रथम संदर्भन इकाइयों का मूल्याकन : एक त्वरित अध्ययन (मार्च, 2012 आंकडा संकलन का कार्य प्रगति पर है)।
- उत्तर प्रदेश के चार जिलों में रोगी कल्याण समितियों की प्रभाविता और उनके फंड उपभोग की प्रवृतित विषयक शोध अध्ययन प्रस्तावित (2012.13 )।
- Training Activities: - Training Achievements: in the last 5 financial years:- copy attached.
|
|